
रावलपिंडी : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मैच सोमवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने शानदार शतक जड़ा और न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस शतकीय पारी के साथ ही रचिन ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया.
रचिन रविंद्र ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में अपने डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाने से पहले उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 विश्व कप के अपने डेब्यू मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया था.
बता दें कि, क्रिकेट के इतिहास में, 19 खिलाड़ियों ने अपने पहले वनडे वनडे वर्ल्ड कप मैच में शतक बनाने की उपलब्धि हासिल की है, जबकि 15 खिलाड़ियों ने अपने शुरुआती चैंपियंस ट्रॉफी मैच में ऐसा किया है. लेकिन, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने इन दोनों लिस्ट में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
ICC इवेंट में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक शतक
रचिन रविंद्र अभी सिर्फ 25 साल के हैं. इतनी कम उम्र में ही वह ICC वनडे इवेंट्स में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा शतक (4) जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रचिन बहुत कम समय में ही न्यूजीलैंड के एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं. जो गेंद और बल्ले दोनों से लगातार कमाल कर रहे हैं.
रचिन रविंद्र के शतक से जीता न्यूजीलैंड
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रचिन रविंद्र ने 105 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. रचिन के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश द्वारा दिए गए 237 रन के लक्ष्य को 46.1 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत के बाद न्यूजीलैंड ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंच गई. वहीं, मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गईं.
पाकिस्तान के खिलाफ लगी थी चोट.

लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज के ओपनिंग मैच में रचिन रविंद्र को फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी. इसी कारण उन्हें न्यूजीलैंड के पिछले 3 मैचों से बाहर रहना पड़ा. वह पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में भी नहीं खेल पाए थे. हालांकि, चोट के बाद अपने वापसी मैच में ही रचिन रविंद्र ने शानदार शतक बनाकर इतिहास रचा है.
Click here New updatescore https://updatescore.in/