Last Updated:
महेंद्र सिंह धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट उनकी पहचान बन चुका है, लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने खुलासा किया कि इसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने खेला था. भारत की तरफ से डेब्यू करने के बाद इस शॉट को धोनी ने पॉपुलर किया.

वीरेंद्र सहवाग ने कहा महेंद्र सिंह धोनी से पहले अजहर खेल चुके हैं हेलीकॉप्टर शॉट
हाइलाइट्स
- वीरेंद्र सहवाग ने कहा हेलीकॉप्टर शॉट धोनी का नहीं.
- इस शॉट का इजाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया था.
- धोनी ने डेब्यू किया और हेलीकॉप्टर शॉट पॉपुलर किया.
नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट के महानतम कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धोनी की पहचान बन चुका एक शॉट जिसे आज बच्चा बच्चा ट्राई करता है. हम बात कर रहे हैं हेलीकॉप्टर शॉट की जिसे एक तरह से धोनी का ट्रेडमार्क कहा जाता है. कमाल की बात यह है कि इसे उनसे पहले भी कई दिग्गज खेल चुके है लेकिन इसको लेकर बात कम होती है. भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इस शॉट पर खुलकर बात की है. उन्होंने यह साफ कहा कि धोनी से पहले भी इस शॉट को खेला जाता था.
घरेलू क्रिकेट में तोड़ फोड़ मचाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने 2004 में वनडे में भारत की तरफ से डेब्यू किया था. शुरुआती चार मैच में 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फ्लॉप रहने के बाद टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने उनको तीसरे नंबर पर भेजा. पहली ही पारी में पाकिस्तान के खिलाफ धोनी ने 148 रन की तूफानी पारी खेल डाली. उनके लगाए हेलीकॉप्टर शॉट की चर्चा हर तरफ होने लगी. इसके बाद इसे फैंस ने उनके नाम पर ही कर दिया.