Primebiome reviews Keyword 1 Keyword 2 Keyword 3 Keyword 4

Last Updated:

IPL 2025 Virat Kohli: गुजरात टाइटंस के अरशद खान ने आईपीएल 2025 में विराट कोहली को आउट किया, जिससे फैंस ने गलती से एक्टर अरशद वारसी को ट्रोल कर दिया.

देख लूंगा तेरे को... विराट के आउट होते ही अरशद वारसी को क्यों पड़ी गालियां?

विराट कोहली के आउट होने के बाद अरशद वापसी ट्रोल

हाइलाइट्स

  • IPL में आरबीसी के स्टार कोहली का खराब फॉर्म जारी
  • गुजरात के खिलाफ मैच में अरशद खान ने आउट किया
  • अरशद खान की जगह अरशद वापसी को हो रहे ट्रोल

नई दिल्ली: इंटरनेट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब क्रिकेट का बुखार चढ़ता है तो इससे कोई नहीं बच पाता. गुजरात टाइटंस के युवा खिलाड़ी अरशद खान ने आईपीएल 2025 में बीती रात आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सिर्फ सात रन पर आउट कर दिया. इसके बाद तो रॉयल चैलेंजर्स बेंलगुरु और विराट कोहली के फैंस बुरी तरह भड़ गए.

और सर्किट को ट्रोल कर दिया
विराट कोहली के आउट होने के बाद उनके चाहने वालों ने अरशद खान को सोशल मीडिया पर घेरने की सोची. लेकिन गलती से क्रिकेटर अरशद खान की जगह एक्टर अरशद वारसी की प्रोफाइल पर हमला बोल दिया. मुन्नाभाई एमबीबीएस के ‘सर्किट’ को जमकर ट्रोल किया गया.

अरशद वारसी पर किए गए कमेंट्स

अरशद वारसी पर किए गए कमेंट्स

गलती से रडार पर चढ़े अरशद वारसी
बॉलर अरशद खान की प्रोफाइल पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के बजाय कुछ भावुक फैंस ने अरशद वारसी को ही अपना दुश्मन समझ लिया. दिग्गज एकटर के इंस्टाग्राम पर मजेदार और भावुक कमेंट्स की बौछार कर दी.

अरशद वारसी की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक कमेंट में लिखा था, ‘कोहली को आउट क्यों किया 😢’एक ने लिखा, ‘देख लूंगा तेरे को’

विराट कोहली की उंगली में लगी चोट, IPL मैच के दौरान कैच पकड़ते वक्त हो हुए इंजर्ड

दरअसल, ये सब तब शुरू हुआ जब ह सब तब शुरू हुआ जब अरशद खान ने शॉर्ट बॉल फेंकी और कोहली पुल करने गए. शॉट एलिवेशन तक नहीं पहुंच पाया क्योंकि आरसीबी के दिग्गज डीप फाइन लेग पर कैच आउट हो गए. हैरान चिन्नास्वामी स्टेडियम की भीड़ अवाक रह गई. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए.

मैच की बात करें तो विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घरेलू मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट खोकर 169 रन बनाए. जवाब में गुजरात टाइटंस ने 314 गेंद पहले बेहद आसानी से आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. जोस बटलर ने नाबाद 73 रन बनाए.

homecricket

देख लूंगा तेरे को… विराट के आउट होते ही अरशद वारसी को क्यों पड़ी गालियां?

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primebiome reviews Keyword 1 Keyword 2 Keyword 3 Keyword 4