Last Updated:
बीसीसीआई ने हाल में ही अभिषेक नायर को कोचिंग पद से हटा दिया था. एमसीए अब उनपर मेहरबान है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें मेंटोर की कमान थमाई है.

अभिषेक नायर को मुंबई टी20 लीग में मिली मेंटोर की जिम्मेदारी.
हाइलाइट्स
- अभिषेक नायर टी20 मुंबई लीग में मेंटोर बने.
- टी20 मुंबई लीग 26 मई से 8 जून तक होगी.
- रोहित शर्मा सीजन 3 का चेहरा घोषित.
नई दिल्ली. भारत के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर और पारस म्हाम्ब्रे को अगले महीने शुरू होने वाली टी20 मुंबई लीग के लिए शनिवार को क्रमश: मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स और एआरसीएस अंधेरी टीमों का मेंटोर नियुक्त किया गया है. नायर को हाल ही में भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के सहायक कोच के पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से वापस जुड़े थे.
टी20 मुंबई लीग छह साल के ब्रेक के बाद वापसी कर रही और इसका आयोजन 26 मई से आठ जून तक किया जायेगा. लीग के तीसरे सत्र में आठ टीमें भाग लेंगी और इसके लिए रिकॉर्ड 2,800 क्रिकेटरों ने पंजीकरण कराया है. ओमकार साल्वी, राजेश पवार, अतुल रानाडे और प्रवीण तांबे जैसे मुंबई के दिग्गज फ्रेंचाइजी टीमों के मुख्य कोच हैं.
KKR vs PBKS: मैच रद्द होने से पंजाब किंग्स को फायदा, मुंबई इंडियंस को हुआ नुकसान, मुश्किल में केकेआर
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, ‘‘हम एमसीए में स्थानीय कोच और सहयोगी कर्मचारियों को बढ़ावा देने और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें न केवल मुंबई क्रिकेट बल्कि भारतीय क्रिकेट में भी आगे बढ़ने और योगदान देने के अधिक अवसर मिलें.’’
टूर्नामेंट में स्टार पावर को और बढ़ाते हुए एमसीए ने हाल ही में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को सीजन 3 का चेहरा घोषित किया है. इससे पहले, टी20 मुंबई लीग उभरती प्रतिभाओं के लिए एक बढ़िया सेशन रहा है. जिसने शिवम दुबे, तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी जैसे खिलाड़ियों को अपने पेशेवर करियर में महत्वपूर्ण प्रगति करने में मदद की है.