नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की नंबर-3 और नंबर-4 टीम यानी दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर अरुण जेटली स्टेडियम में जारी है. दिल्ली ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए. आईपीएल में चीजें तेजी से बदल सकती हैं लेकिन, मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दिल्ली और आरसीबी दोनों के प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद है. अरुण जेटली स्टेडियम में मिलने वाले दो पॉइंट अहम भूमिका अदा करेंगे.
10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर-64/3
खराब शुरुआत के बाद पांच ओवर में 30/3 से आरसीबी अब 10 ओवर में 64/3 हो चुकी है. विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. अगले 10 ओवर में 99 रन चाहिए और डग आउट में अभी कई पावर हिटर बचे हैं.
अक्षर पटेल ने बिगाड़ी आरसीबी की शुरुआत
163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने खराब कर दी. अक्षर ने पहले जैकब बैथल और फिर देवदत्त पडिक्कल को निपटा दिया. बैथल ने छह गेंद में 12 रन बनाए तो पडिक्कल अपनी दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हो गए.
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 162 रन
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 162 रन पर रोक दिया. कप्तान केएल राहुल ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 39 गेंद में 41 रन बनाए. आरसीबी के लिए अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
15 ओवर के बाद स्कोर- 108/4
दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट के नुकसान में 108 रन बना लिए हैं. कप्तान केएल राहुल अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. वह 34 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद हैं. ट्रिस्टन स्टब्स तीन गेंद पर तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. लगता है आखिरी दो ओवर में राहुल हाथ खोलेंगे. उन्हें अपने विकेट की अहमियत पता है.
10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर
फाफ डुप्लेसिस अपना कमबैक यागार नहीं बना पाए. 26 गेंद में सिर्फ 22 रन बनाकर चलते बने. वह 9.5 ओवर में क्रुणाल पंड्या का शिकार बने, जिन्हें विराट कोहली ने कैच आउट किया. इस तरह 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन हो चुका है. कप्तान अक्षर पटेल क्रीज पर आए नए बल्लेबाज हैं.
5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 45/2
दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट गंवा दिए है. टीम ने 5 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए रन बना दिए हैं. अभिषेक पोरेल ने 11 गेंदों में 28 रन बनाए, तो वहीं, करुण नायर ( 4)कुछ खास कमाल नहीं कर सके. फिलहाल फाफ डुप्लेसी और केएल राहुल दिल्ली के लिए क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल