Primebiome reviews Keyword 1 Keyword 2 Keyword 3 Keyword 4

Last Updated:

Gautam Gambhir ISIS: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिससे उनकी सुरक्षा चिंता बढ़ गई है. दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. गंभीर को पहले भी 2022 में धमकियां मिली थी…और पढ़ें

3 साल में दूसरी धमकी... गौतम गंभीर की जान को खतरा, ISIS ने ईमेल में क्या लिखा?

गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी

हाइलाइट्स

  • गौतम गंभीर को मिला धमकी भरा ई-मेल
  • ISIS ने मेल में लिखा- आई विल किल यू
  • 2022 में भी इसी तरह की धमकियां मिली थीं

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को कथित रूप से धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिसके बाद उनकी सुरक्षा संबंधी चिंता पैदा हो गई है. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. गंभीर को ये धमकी भरे ईमेल एक संदिग्ध जीमेल खाते से 22 अप्रैल को मिले. इसी दिन आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों को मार दिया था, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.

पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने एक बयान में कहा, ‘हमें गौतम गंभीर से जुड़ी एक ईमेल आईडी पर कथित रूप से धमकी भरे ईमेल प्राप्त होने के बारे में सूचित किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.’ अधिकारी ने कहा, ‘गौतम गंभीर पहले से ही दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में हैं और हम विशिष्ट सुरक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी नहीं करते हैं.’

कश्मीर घाटी में क्यों नहीं होते भारतीय क्रिकेट टीम के मैच, 80 के दशक में वहां क्या हुआ था?

पुलिस सूत्रों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ नाम के प्रेषक से दो धमकी भरे मेल मिले है जिनमें ‘आई किल यू’ (मैं तुम्हें मार दूंगा) लिखा है. इस संबंध में राजिंदर नगर पुलिस स्टेशन में धमकी भरे मेल के स्क्रीनशॉट के साथ शिकायत दर्ज की गई है.

रूक तो जा, वो भी पैसे ले रहा है… ईशान किशन की हरकत पर भड़क उठे वीरेंद्र सहवाग, सिद्धू ने अंपायर की धज्जियां उड़ाई

शिकायत में कहा गया है, ‘प्रिय महोदय, नमस्कार. जैसा कि हमने बात की, कृपया भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (पूर्व सांसद) की मेल आईडी पर प्राप्त ‘धमकी भरे मेल’ को नीचे देखें. कृपया तदनुसार प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करें और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें.’

यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को धमकी दी गई है. इससे पहले 2022 में भी उन्हें इसी तरह की धमकियां मिली थीं जिसके बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.

homecricket

3 साल में दूसरी धमकी… गौतम गंभीर की जान को खतरा, ISIS ने ईमेल में क्या लिखा?

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primebiome reviews Keyword 1 Keyword 2 Keyword 3 Keyword 4