Last Updated:
IPL 2025: मुंबई इंडियंस की लगातार छठी जीत ने आईपीएल की बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. इस जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने कुछ ऐसा कहा जो उनके खतरनाक इरादों को साफ करता है.

राजस्थान रॉयल्स के के कप्तान रियान पराग के साथ मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या.
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के विजयरथ ने आईपीएल की बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. पांच बार खिताब जीत चुकी मुंबई की टीम ने इस बार जीत का छक्का लगा दिया है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस ने पहले 217 रन बनाए. फिर 100 रन से मुकाबला जीता. लेकिन ऐसा लगा कि हार्दिक इससे भी संतुष्ट ना थे. उन्होंने एक सवाल पर कहा कि वे अभी 15-20 रन और बना सकते थे. कप्तान का यह बयान दूसरी टीमों को सावधान करने वाला है.
मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराया. यह आईपीएल में उसकी सातवीं जीत है. इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंच गया है. जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की और गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया, उसके हिसाब से कह सकते हैं कि यह बिल्कुल परफेक्ट (गेम) था. हम मैच में और 15 रन बना सकते थे.’ इस मैच में मुंबई के दोनों ओपनरों रोहित शर्मा (53) और रियान रिकल्टन (61) ने फिफ्टी बनाईं. हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव 48-48 रन बनाकर नाबाद रहे.
सूर्यकुमार के साथ क्या बात हो रही थी. इस सवाल पर हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘हम एक-दूसरे से बात कर रहे थे कि शॉट्स खेलते रहें. शॉट्स का महत्व है… रोहित और रियान ने भी उसी तरह बल्लेबाजी की जैसा हम चाहते थे. मुझे लगता है कि यह बिल्कुल शानदार था. यह मौके देने से ज्यादा टीम हित का मामला है. लोग खिलाड़ियों की बैटिंग की बात करते हैं लेकिन हम बतौर टीम बैटिंग की ओर देख रहे हैं.’
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 16.1 ओवर में 100 रन पर ऑलआउट कर दिया. हार्दिक ने गेंदबाजी से जुड़े सवाल पर कहा, ‘मुझे नहीं पता कि गेंदबाजों में से किसका नाम लूं. सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हम फिर से सरल क्रिकेट की ओर लौट रहे हैं और हमें इसका फायदा मिल रहा है. हम दूर की नहीं सोचना चाहते और जो मैच सामने होता है बस उसकी बात करते हैं.’