Primebiome reviews Keyword 1 Keyword 2 Keyword 3 Keyword 4

Last Updated:

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू पर छक्का मारकर सुर्खियां बटोरीं. गुजरात के खिलाफ 35 बॉल पर सेंचुरी बनाकर रिकॉर्ड बनाया. कोच ने बताया कि उन्होंने आईपीएल से पहले मटन और पिज्जा छोड़ दिया था.

वैभव सूर्यवंशी ने IPL के लिए छोड़ी अपनी सबसे प्यारी चीज, मुड़कर भी नहीं देखते

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय

हाइलाइट्स

  • वैभव सूर्यवंशी ने 35 बॉल पर सेंचुरी बनाई.
  • आईपीएल डेब्यू पर पहली बॉल पर छक्का मारा.
  • मटन और पिज्जा छोड़कर फिटनेस पर ध्यान दिया.

नई दिल्ली. इस वक्त क्रिकेट जगत में एक ही खिलाड़ी बात हो रही है. वो हैं भारत की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी. महज 14 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू पर पहली बॉल पर छक्का लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले इस बैटर ने गुजरात के खिलाफ धमाका कर दिया. महज 35 बॉ़ल पर सेंचुरी ठोक डाली. टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बने. आईपीएल से पहले उन्होंने अपनी सबसे पसंदीदा खाने की चीज मटन को छोड़ दिया था.

इस महीने की शुरुआत में शार्दुल ठाकुर के खिलाफ शानदार छक्का मारकर उसने अपने आने की घोषणा की थी. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया और गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने तीसरे मैच में तूफानी सेंचुरी का रिकॉर्ड बना डाला. सोमवार को राशिद खान जैसे वर्ल्ड क्लास बॉलर को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया.

यह इस बच्चे का टैलेंट ही है उनको इतनी कम उम्र में इस मुकाम तक पहुंचाया है. इस बच्चे ने अपने सपने को जीने के लिए इच्छा को मारा है. उसके बचपन के कोच मनोज ओझा ने बताया कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मटन और पिज्जा बहुत पसंद था लेकिन वजन न बढ़े इसलिए दोनों को उसकी डाइट से हटा दिया गया.

ओझा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया. “मटन नहीं खाना है उसको बताया गया है. पिज्जा उसके डाइट चार्ट से हटा दिया है. उसे चिकन और मटन बहुत पसंद है. वह बच्चा है, इसलिए उसे पिज्जा बहुत पसंद था. लेकिन अब वह इसे नहीं खाता. जब हम उसे मटन देते थे, चाहे जितना भी दें, वह सब खत्म कर देता था. इसलिए वह थोड़ा मोटा दिखता है.”

आगे उन्होंने कहा, “वह बेखौफ बल्लेबाज है. उसने बार-बार कहा है कि वह ब्रायन लारा को फॉलो करता है. वैभव में युवराज सिंह और ब्रायन लारा का मिश्रण है. उसकी आक्रामकता बिल्कुल युवराज जैसी है,”

homecricket

वैभव सूर्यवंशी ने IPL के लिए छोड़ी अपनी सबसे प्यारी चीज, मुड़कर भी नहीं देखते

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primebiome reviews Keyword 1 Keyword 2 Keyword 3 Keyword 4